Jun 17, 2024, 10:55 AM IST

सिर्फ दिल्ली में ही हो सकती है UPSC की तैयारी? Vikas Divyakirti ने क्या बताया

Jaya Pandey

विकास दिव्यकीर्ति यूपीएसपी की तैयारी करवाने वाले जाने-माने शिक्षक हैं और दृष्टि आईएएस नाम का एक कोचिंग संस्थान भी चलाते हैं.

विकास दिव्यकीर्ति का मानना है कि दिल्ली में रहकर आप यूपीएससी की जितनी बेहतर तैयारी कर सकते हैं, उतनी छोटे शहरों में रहकर नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा कि कोविड के बाद से ऑनलाइन पढ़ाई के रास्ते खुल गए हैं, इससे छोटे शहरों में भी क्लासेस उपलब्ध होने की राहत तो मिल जाती है.

लेकिन सिविल सेवा की तैयारी केवल क्लासेस से हो पाएगी यह इतना आसान भी नहीं है. सिर्फ क्लास करके अपनी मेहनत के दम पर कुछ ही लोग रास्ता बना पाते हैं.

उन्होंने बताया कि उनका कोचिंग संस्थान यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को लखनऊ, इंदौर जैसे छोटे शहरों में भी मेंटरशिप प्रोग्राम मुहैया करा रहा है.

विकास सर ने बताया कि जो बच्चे खुद दिल्ली नहीं आ सकते, उन्हें उनका इंस्टीट्यूट अस्मिता योजना के तहत दिल्ली ला रहा है.

विकास सर ने बताया कि साल 2011 से यूपीएससी के सिलेबस में बदलाव हुआ है. अब ऑप्शनल सब्जेक्ट की जगह जनरल स्टडीज पर सफलता ज्यादा निर्भर करती है.

पहले यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स यूपीएससी सेल्फ स्टडी से क्लियर कर लेते थे लेकिन अब जनरल स्टडीज में सिलेबस इतना फैला हुआ है कि यूनिवर्सिटी की पढ़ाई बहुत ज्यादा इसमें काम नहीं आ पाती.