May 21, 2024, 03:59 PM IST

UP Board टॉपर Prachi Nigam के चेहरे के बालों पर क्या बोले Vikas Divyakirti?

Jaya Pandey

यूपी बोर्ड 10वीं की टॉपर प्राची निगम को अपने चेहरे के बालों को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, इसपर विकास दिव्यकीर्ति का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि प्राची निगम का गेटअप थोड़ा अलग है. थोड़ी सी मूंछ और हल्की सी दाढ़ी है जो कि बहुत अनोखी बात नहीं है क्योंकि लड़के और लड़की में उतने अंतर नहीं होते जितना हम सोचते हैं.

उन्होंने कहा टेस्टोस्टोरोन हार्मोन पुरुषों और महिलाओं दोनों में पाया जाता है. यह पुरुषों में थोड़ा ज्यादा और महिलाओं में थोड़ा कम होता है. 

जिस महिला में ये थोड़ा ज्यादा हो जाता है तो उसके चेहरे पर बाल आ जाते हैं. हॉर्मोनल थेरेपी करवा लो तो यह ठीक हो जाता है.

दिव्यकीर्ति ने कहा कि उस बच्ची का पढ़ने में बहुत मन लगता है. यूपी बोर्ड का टॉपर होना बहुत आसान बात नहीं है. 

जब उसके इंटरव्यूज आए तो हमारे गंदे समाज ने उस बच्ची के मेहनत की जितनी तारीफ की उससे ज्यादा उसके लुक्स को लेकर ट्रोल किया.

दो दिन बाद उसने इंटरव्यू दिया और दुखी आवाज में कहा कि इतनी ट्रोलिंग हुई कि काश मैं टॉप ही न करती. यह बात हमारे समाज के मुंह पर तेज थप्पड़ है जो उसे लगनी ही चाहिए.

उसके 2 दिन बाद उसने फिर एक इंटरव्यू दिया कि ट्रोलिंग हुई बहुत, लेकिन मुझे खास फर्क नहीं पड़ रहा है.मैं ठीक हूं. इसी बहाने फेमस हो जाऊंगी और रही बात इसकी तो जब चाहूंगी इसे ठीक कर लूंगी.

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि सोशल मीडिया की एंजाइटी हमारे दौर के सबसे बड़े खतरों में से एक है.

ऐसे में जिसे लाखों लोग ट्रोल करें और वो कहे कि खास दिक्कत नहीं हुई तो समझ लीजिए उसके पैरेंट्स ने बहुत काम किया होगा कि उनका बच्चा इतना साहसी है.

उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को ऐसा बनाने की जरूरत है. ऐसे राष्ट्रीय स्तर की ट्रोलिंग को 10वीं का बच्चा झेल ले तो समझिए ये पैरेंटिंग है जो उसके मां-बाप ने की है.