Jun 1, 2024, 11:51 PM IST

विकास दिव्यकीर्ति सर ने बताया, दिन या रात पढ़ने के लिए कौन सा टाइम है बेस्ट

Smita Mugdha

स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स अक्सर पढ़ने के लिए सही टाइम कौन सा है, इसको लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. 

कुछ बच्चों को लगता है कि पढ़ने के लिए सुबह का या दिन का समय अच्छा है और कुछ को लगता है कि देर रात तक पढ़ाई करनी चाहिए.

सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर और लोकप्रिय टीचर विकास दिव्यकीर्ति ने स्टूडेंट्स के इस कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है. 

विकास दिव्यकीर्ति सर का मानना है कि पढ़ने के लिए कोई एक तय समय नहीं होता है, यह पढ़ने वाले की सुविधा और रुचि पर निर्भर करता है. 

उनका कहना है कि कुछ बच्चे देर रात तक पढ़ाई करते हैं, क्योंकि उस वक्त डिस्टर्बेंस नहीं होता है. 

कुछ बच्चे जल्दी उठकर पढ़ना पसंद करते हैं. यह पूरी तरह से आपकी मेंटल और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करता है.

उन्होंने अपने एक वीडियो में यह भी कहा कि ऐसा कोई सेट फॉर्मूला नहीं है कि किसी खास समय में उठने और पढ़ने से ही सफलता मिलती है.

विकास दिव्यकीर्ति सर का कहना है कि पढ़ाई का समय किसी और के कहे-सुने पर नहीं बल्कि अपने स्वभाव और सुविधा के मुताबिक चुनना चाहिए. 

विकास दिव्यकीर्ति सर के टिप्स से आप समझ गए होंगे कि पढ़ने के लिए कोई एक तय समय या फॉर्मूला नहीं होता है.