बायोग्राफी और ऑटोबायोग्राफी को हिंदी में जीवनी और आत्मकथा के नाम से जाना जाता है.
दोनों ही साहित्य के पारंपरिक रूप हैं जो किसी व्यक्ति के चरित्र और जीवन के बारे में बात करते हैं.
जीवनी का मतलब किसी और की जीवन कहानी बताना है, वहीं आत्मकथा का मतलब उस साहित्य से है जिसमें व्यक्ति अपनी कहानी खुद बताता है.
जीवनी लोगों को किसी व्यक्ति के जीवन के बारे में जानकारी देने के लिए लिखी जाती है, वहीं आत्मकथा अपने जीवन के बारे में जानकारी देने के साथ खुद को अभिव्यक्त करने के लिए लिखी जाती है.
जीवनी लेखक द्वारा एकत्रित तथ्यों पर आधारित होती है लेकिन आत्मकथा भावनाओं और विचारों का चित्रण होता है.
जीवनी किसी व्यक्ति के जीवन का विस्तृत विवरण है जिसे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा लिखा जाता है. यह विस्तृत जानकारी प्रदान करता है.
आत्मकथा किसी व्यक्ति के जीवन का एक रेखाचित्र है जो उस व्यक्ति द्वारा खुद लिखा जाता है. इसमें जीवनी की सभी विशेषताएं शामिल होती हैं.