Aug 3, 2025, 09:48 AM IST

क्या होता है LLB का फुलफॉर्म?

Jaya Pandey

भारत में LLB कानून की ग्रेजुएशन डिग्री है. इस डिग्री को हासिल करने के बाद युवा कानून के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि LLB का फुलफॉर्म क्या है? एलएलबी लैटिन शब्द लेगम बैकालॉरियस से लिया गया है जिसका मतलब है बैचलर ऑफ लॉज़.

इस तरह से एलएलबी का फुलफॉर्म है बैचलर ऑफ लॉज या बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉज. यह कोर्स 3 साल का होता है जो ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है. 

इसके अलावा 5 साल का BA LLB कोर्स भी होता है जो 12वीं के बाद किया जा सकता है. 

LLB कानून का एक बुनियादी पाठ्यक्रम है जिसमें स्टूडेंट्स को पेशे में अपनाई जाने वाली कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में पढ़ाया जाता है.

भारत में लॉ की प्रैक्टिस करने के लिए एलएलबी डिग्री धारक को BCI की अखिल भारतीय बार परीक्षा पास करनी होती है.

एलएलबी करने के बाद आप वकील, कॉरपोरेट सलाहकार और कानून की दूसरी भूमिकाओं में काम कर सकते हैं.