LLM कानून की मास्टर डिग्री होती है जो एलएलबी करने के बाद किया जा सकता है. लेकिन क्या आप इसका फुल फॉर्म जानते हैं?
LLM लैटिन भाषा के शब्द लेगम मैजिस्टर से लिया गया है जिसका मतलब होता है कानून का मास्टर.
इस तरह से LLM का फुल फॉर्म होता है मास्टर ऑफ लॉज़ या मास्टर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉज़.
एलएलएम कानून में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है जो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से कानून में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद किया जा सकता है.
LLM दो साल का कोर्स होता है जिसमें संविधानवाद, कानून और सामाजिक परिवर्तन, न्यायिक प्रक्रिया और कानूनी पद्धति और अनुसंधान के बारे में पढ़ाया जाता है.
LLM का कोर्स वो लोग कर सकते हैं जो LLB करने के बाद अपने लॉ करियर में एक सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं.
अगर आप किसी बढ़िया कॉलेज से एलएलएम का कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास एलएलबी में कम से कम 55 फीसदी या उससे ज्यादा मार्क्स होने चाहिए.