Mar 10, 2025, 09:44 AM IST
मारखोर पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु है. आगे जानें पाकिस्तानी संस्कृति के लिए यह जानवर इतना क्यों खास है?
मारखोर पाकिस्तान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है जो राष्ट्रीय गौरव और पहचान का प्रतिनिधित्व करता है.
मारखोर जंगली बकरी की एक बड़ी प्रजाति है जो पाकिस्तान और मध्य एशिया के पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाती है.
मारखोर के सींग सर्पिल आकार के होते हैं और उनका रंग लाल-भूरा होता है और शरीर के नीचे का हिस्सा सफेद होता है.
मारखोर हिमालय और कराकोरम सहित पाकिस्तान की पर्वत श्रृंखलाओं के ऊबड़-खाबड़ इलाकों में रहते हैं. उनका निवास चुनौतीपूर्ण और लुभावना है.
मारखोर को आवास की कमी, अवैध शिकार और घरेलू पशुओं के साथ प्रतिस्पर्धा के कारण लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में रखा गया है.