Jun 30, 2024, 11:17 AM IST

Traffic Police वालों की कितनी होती है सैलरी?

Jaya Pandey

सड़कों पर जाते हुए आपने भी ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाले पुलिसवालों को जरूर देखा होगा. 

कभी ये यातायात का पालन न करने वालों का चालान काटते हुए दिखाई देते हैं तो कभी भीड़भाड़ वाले इलाके में वाहनों को सुचारू रूप से निकलने में मदद करते हैं.

आपके मन में भी यह जरूर आया होगा कि आखिर ट्रैफिक पुलिस बनते कैसे हैं और इन्हें सैलरी कितनी मिलती है. आज हम इन सब सवालों के जवाब आपको देंगे.

दरअसल ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, ड़िप्टी कमिश्नर, कमिश्नर जैसे तमाम पद होते हैं.

ट्रैफिक पुलिस के  एंट्री लेवल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना जरूरी है.

वहीं अगर ट्रैफिक पुलिस वालों की सैलरी की बात करें तो हर राज्य में इनकी सैलरी अलग-अलग होती है.

हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस वालों की शुरुआती सैलरी 19,500 रुपये होती है और प्रमोशन और एक्सपीरियंस के हिसाब से इनकी सैलरी बढ़ती रहती है.

सैलरी के अलावा ट्रैफिक पुलिस वालों को अलग-अलग तरह के भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रांसपोर्ट अलाउंस इत्यादि भी दिए जाते हैं.