Apr 27, 2025, 04:45 PM IST
UPSC 2024 टॉपर Shakti Dubey का ऑप्शनल सब्जेक्ट क्या था?
Jaya Pandey
प्रयागराज की शक्ति दुबे ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में पहली रैंक हासिल की. एक हजार से अधिक चयनित उम्मीदवारों को पछाड़कर वह टॉपर बनी हैं.
शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और उसके बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बायोकेमेस्ट्री में पोस्टग्रेजुएशन किया.
यूपीएससी की तैयारी करने से पहले उन्होंने कुछ समय तक टीचिंग भी की. इससे उन्हें कम्युनिकेशन और नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित करने में मदद मिली.
साइंस बैकग्राउंड से होने के बावजूद शक्ति ने यूपीएससी के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन का चुनाव किया.
सात साल तक वह यूपीएससी की तैयारी में धैर्य से जुटी रहीं जो उनके अटूट समर्पण और दीर्धकालिक लक्ष्यों में विश्वास को दर्शाता है.
शक्ति के पिता का नाम देवेंद्र द्विवेदी है जो प्रयागराज में डीपीएस व एडीसीपी ट्रैफिक के पेशकार के पद पर पोस्टेड हैं. उनकी मां प्रेमा दुबे गृहिणी हैं.
शक्ति को यह सफलता अपने पांचवें प्रयास में मिली है और उनकी जुड़वां बहन प्रगति दुबे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है.
Next:
UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने कौन सी इंजीनियरिंग की है?
Click To More..