Dec 31, 2024, 11:21 AM IST

कौन से देश भारत से पहले मनाएंगे Happy New Year?

Jaya Pandey

कई देश अपने टाइम जोन की वजह से भारत से पहले नए साल का स्वागत करते हैं. नए साल का उत्सव अनूठी परंपराओं और जीवंत उत्सवों को दर्शाता है.

इंटरनेशनल डेट लाइन पर अपनी स्थिति की वजह से किरिबाती और टोंगा में नए साल का स्वागत सबसे पहले किया जाता है. इस दिन पारंपरिक दावतें और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

न्यूजीलैंड में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे नए साल का स्वागत किया जाता है. ऑकलैंड में स्काई टॉवर पर की जीने वाली आतिशबाजी दुनिया के आकर्षण का केंद्र होती है.

ऑस्ट्रेलिया में नए साल का उत्सव भारतीय समयानुसार शाम 6.30-9.30 बजे के बीच मनाया जाता है जिसमें सिडनी के हार्बर ब्रिज पर आतिशबाजी लाखों लोगों को आकर्षित करती है.

जापान में भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे नए साल का स्वागत होता है. पारंपरिक मंदिर की घंटियां बुराइयों को दूर भगाने के लिए 108 बार बजाई जाती हैं.

साउथ कोरिया में नए साल का उत्सव भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे मनाया जाता है. इस दौरान सांस्कृतिक समारोह होते हैं. इस मौके पर सियोल में बोसिंगक बेल बजाई जाती है.

चीन के बीजिंग समेत कई शहरों में नए साल का जश्न रात 9.30 बजे से शुरू हो जाता है. आतिशबाजी और पारिवारिक मिलन उत्सव का खास हिस्सा होता है.