Jul 15, 2025, 03:30 PM IST

दुनिया में सबसे ज्यादा जंगल किस देश में है?

Jaya Pandey

वन जीवन के लिए बेहद जरूरी है. यह हमारी वायु को शुद्ध करते हैं और जलवायु को नियंत्रण में रखते हैं.

इतना ही नहीं पृथ्वी के अधिकांश वन्य जीवन का आश्रय स्थल भी जंगल ही है. ये लकड़ी और भोजन जैसे संसाधन भी हम इंसानों को मुहैया कराते हैं.

इन सबसे बावजूद भी जंगल खतरे में हैं. पिछले दशक में दुनिया में हर साल लगभग 1 करोड़ हेक्टेयर जंगल कृषि और लकड़ी कटाई के कारण नष्ट हो रहा है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का कौन सा देश जंगलों के मामले में सबसे आगे है?

रूस लगभग 815 मिलियन हेक्टेयर वन क्षेत्र के साथ दुनिया में अग्रणी है जो इसकी लगभग आधी भूमि को कवर करता है.

इरकुत्स्क जैसे क्षेत्रों में बोरियल वन 80% से अधिक भूमि (लगभग 62 मिलियन हेक्टेयर) को कवर करते हैं और रूस के वृक्ष भंडार का 12.5% हिस्सा रखते हैं.

रूस बड़े, अक्षुण्ण भू-भागों (289 मिलियन हेक्टेयर) और विटिम नेचर रिजर्व (लगभग 586,000 हेक्टेयर) जैसे सख्त संरक्षित क्षेत्रों की रक्षा करता है.

फिर भी 2024 में भीषण यहां भीषण आग लगी जिसमें 88 लाख हेक्टेयर से ज़्यादा जंगल स्वाहा हो गए. लेकिन यहां बड़े क्षेत्रों को संरक्षित किया जाता है और वहां पुनः वृक्षारोपण किया जा रहा है.