Jul 13, 2025, 05:30 PM IST

यूपी की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी कौन सी है?

Jaya Pandey

उत्तर प्रदेश भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है और अपने समृद्ध इतिहास, संस्कृति और शिक्षा के लिए जाना जाता है.

यूपी में कई फेमस यूनिवर्सिटीज हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करती हैं. यहां देशभर से स्टूडेंट्स पढ़ने और अपना भविष्य बनाने आते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उत्तर प्रदेश में सबसे विशाल और बड़ी यूनिवर्सिटी कौन सी है?

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी बीएचयू यूपी की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है. यह वाराणसी में स्थित है जिसकी स्थापना साल 1916 में हुई थी.

BHU न केवल भारत के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक है बल्कि यह एशिया की सबसे बड़ी रेसिडेंशियल यूनिवर्सिटी भी है.

बीएचयू में 30,000 से ज़्यादा छात्र पढ़ते हैं, जिनमें से करीब 18,000 स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के कैंपस में ही रहते हैं.

बीएचयू की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने एनी बेसेंट, दरभंगा के महाराजा रामेश्वर सिंह और बनारस के शासकों प्रभु नारायण सिंह और आदित्य नारायण सिंह की मदद से की थी.