हाई कोर्ट कानून बनाए रखने और लोगों को न्याय देकर न्याय प्रणाली में अहम भूमिका निभाते हैं. क्या आपको पता है कि देश का सबसे पुराना हाई कोर्ट कौन सा है?
भारत का सबसे पुराना हाई कोर्ट कलकत्ता हाई कोर्ट है. इसका क्षेत्राधिकार पश्चिम बंगाल राज्य और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के केंद्र शासित प्रदेश पर है.
कोलकाता हाई कोर्ट भवन का डिजाइन बेल्जियम के क्लॉथ हॉल यप्रेस पर आधारित है और यहां न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 72 है.
कोलकाता हाई कोर्ट भवन का निर्माण साल 1872 में हुआ था जो कोर्ट की स्थापना के दस साल बाद हुआ था.
कलकत्ता उच्च न्यायालय भारत के तीन उच्च न्यायालयों में से एक है जिसकी स्थापना महारानी विक्टोरिया द्वारा दिए गए लेटर्स पेटेंट द्वारा प्रेसीडेंसी टाउन में की गई थी.
कोलकाता हाई कोर्ट को उच्च न्यायालय अधिनियम, 1861 के तहत 1 जुलाई 1862 को फोर्ट विलियम में न्यायाधिकरण के रूप में स्थापित किया गया था.
कोलकाता हाई कोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश बार्न्स पीकॉक थे और मंजुला चेल्लूर यहां की पहली महिला चीफ जस्टिस बनी थीं.