Jun 1, 2025, 02:20 PM IST
FBI या CIA अमेरिका की कौन सी खुफिया एजेंसी है ज्यादा ताकतवर?
Jaya Pandey
दुनिया में बढ़ते आतंकवाद, साइबर अपराध और दूसरी क्राइम की घटनाओं की जांच के लिए दुनिया के लगभग हर देश में खुफिया एजेंसियां हैं.
अमेरिका में Federal Bureau of Investigation (FBI) और Central Intelligence Agency (CIA) दोनों ही खुफिया एजेंसी के तौर पर काम करते हैं.
CIA के पास कोई कानून प्रवर्तन से जुड़ा काम नहीं है बल्कि यह अमेरिकी नीति के निर्माण के लिए अहम जानकारी इकट्ठा करता है और उसका एनालिसिस करता है.
CIA केवल विदेशी देशों और उनके नागरिकों के बारे में जानकारी इकट्ठा करता है. यह अमेरिकी लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा नहीं कर सकता.
वहीं FBI देश में होने वाली आतंकी घटनाओं के खिलाफ काम करती है और अमेरिका के अंदर होने वाली बड़े अपराधों की जांच करती है.
अमेरिका के लिहाज से CIA और FBI दोनों ही एजेंसियां काफी अहम हैं. दोनों के अधिकार क्षेत्र और काम बंटे हुए हैं और किसी एक को ताकतवर नहीं कहा जा सकता.
फिलहाल कश्यप काश पटेल एफबीआई (FBI) के चीफ हैं और CIA चीफ का नाम जॉन रेटक्लिफ है.
Next:
RAW और IB में क्या अंतर है?
Click To More..