Nov 24, 2024, 08:39 AM IST

किसने बनवाया था दिल्ली का कुतुब मीनार ?

Jaya Pandey

कुतुब मीनार का निर्माण कुतुबद्दीन ऐबक ने 1193 में करवाया था. यह दिल्ली के इतिहास और स्थापत्य विरासत का एक प्रसिद्ध प्रतीक है.

कुतुबद्दीन ऐबक ने दिल्ली सल्तनत को एक शक्तिशाली सत्ता के रूप में स्थापित करने के तुरंत बाद 1193 में कुतुब मीनार का निर्माण शुरू किया था.

उन्होंने मीनार की पहली मंजिल का निर्माण करवाया जो उनकी जीत और भारत में इस्लामी वास्तुकला की शुरुआत का प्रतीक था.

उनके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने इसमें तीन और मंजिलें जोड़ दीं जिससे यह मीनार अपने समय की सबसे ऊंची संरचनाओं में से एक बन गई.

फिरोज शाह तुगलक ने कुतुब मीनार के क्षतिग्रस्त होने के बाद इसकी मरम्मत कराई जिससे यह स्मारक और अधिक मजबूत हो गई.

कुतुब मीनार लाल बलुआ पत्थर से बनी है जिसमें जटिल नक्काशी और कुरान की आयतें अंकित हैं जो इस्लामी कलात्मकता को दर्शाती हैं.

यह एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है जो अपने ऐतिहासिक महत्व और स्थापत्य कला के लिए जाना जाता है.