Dec 3, 2024, 10:48 AM IST

किसने बनवाया था दिल्ली का लाल किला?

Jaya Pandey

लाल किला पुरानी दिल्ली में स्थित है जिसका निर्माण शाहजहां ने 17वीं शताब्दी में करवाया था.

किले का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने 1638 ई में शुरू करवाया था और इसे बनाने में 10 साल लग गए थे. यह 13 मई 1648 को बनकर पूरा हुआ.

किले की विशाल लाल बलुआ पत्थर की दीवारें 75 फीट (23 मीटर) ऊंची हैं जो महलों, मनोरंजन हॉल, स्नानघरों, उद्यानों और मस्जिद को घेरती हैं.

लाल किले का असली नाम किला-ए-मुबारक है लेकिन इस किले के लाल रंग के कारण इसे लाल किला कहा जाने लगा.

लाल किला 1857 तक मुगल सल्तनत की राजधानी रही जिस पर बाद में अंग्रेजों ने कब्जा कर लिया था.

लाल किले में दीवान-ए-खास है जिसका इस्तेमाल मुगल बादशाह अपने मंत्रियों और सलाहकारों के साथ बैठकों के लिए करते थे.

लाल किले में दीवान-ए-आम भी मौजूद है जिसका बादशाह आम जनता की समस्याएं सुनने और उन्हें न्याय देने के लिए इस्तेमाल करते थे.

लाल किले के पश्चिमी प्रवेश द्वार को लाहौरी गेट और दक्षिणी द्वार को दिल्ली गेट के नाम से जाना जाता है.

यह किला आज भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं और यूनेस्को ने इसे साल 2027 में विश्व धरोहर घोषित किया है.

आज लाल किला देश की स्वतंत्रता के राष्ट्रीय समारोहों का केंद्र बिंदु है. हर साल स्वतंत्रता दिवस पर इस किले से प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं.