Aug 13, 2024, 04:05 PM IST

कौन हैं IAS कृतिका मिश्रा जिन्होंने हिंदी मीडियम से किया था UPSC टॉप?

Jaya Pandey

IAS कृतिका मिश्रा अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. उन्हें 'ब्यूटी विद ब्रेन' कहना बिलकुल गलत नहीं होगा क्योंकि सेल्फ स्टडी के दम पर उन्होंने यूपीएससी क्रैक कर ली.

कृतिका मिश्रा उत्तर प्रदेश के कानपुर से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता इंटर कॉलेज के टीचर और मां LIC में काम करती हैं. 

उन्होंने 12वीं की पढ़ाई के बाद आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया है और फिलहाल कानपुर यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं.

साल 2021 में वह अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में हिंदी मीडियम में टॉपर थीं. उन्हें 66वीं रैंक मिली थी.

उन्हें लिखित परीक्षा में 824 और इंटरव्यू में 182 नंबर मिले थे और कुल मिलाकर उन्हें 1006 अंक मिले थे. फिलहाल वह बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. 

इससे पहले अपने फर्स्ट अटेंप्ट में उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा का प्रीलिम्स और मेंस क्लियर कर लिया था लेकिन उन्हें इंटरव्यू में सफलता नहीं मिली. 

आईएएस कृतिका मिश्रा अक्सर सोशल मीडिया पर यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं को मोटिवेट करती रहती हैं. साथ ही वह उन्हें टिप्स देना भी नहीं भूलतीं.