Jun 30, 2025, 02:42 PM IST

भारत में Statistics का पिता किसे कहा जाता है?

Jaya Pandey

29 जून को भारत में National Statistics Day मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की विरासत का सम्मान करना है.

प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस को भारत की सांख्यिकी का पिता कहा जाता है. उन्हें देश में मॉडर्न स्टेटिस्टिकल सिस्टम की नींव रखने के लिए जाना जाता है. 

प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस के बेहतरीन कामों में इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (ISI) और नेशनल सैंपल सर्वे (NSS) की स्थापना शामिल है.

प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 को कलकत्ता में हुआ था. उन्होंने भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना में अहम भूमिका निभाई थी.

उन्होंने ब्रह्मो बॉयज़ स्कूल से स्कूलिंग की. इसके बाद  प्रेसीडेंसी कॉलेज से होते हुए लंदन यूनिवर्सिटी तक पहुंचे. 

प्रोफेसर महालनोबिस के स्टेटिस्टिकल मॉडल के माध्यम से भारत दूसरी पंचवर्षीय योजना में विवेकपूर्ण औद्योगिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया था.

महालनोबिस ने साल 1931 में इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट की नींव रखी, जो बाद में स्टेटिस्टिकल रिसर्च के लिए एक ग्लोबल सेंटर बन गया.