Aug 1, 2024, 09:18 AM IST

कौन हैं पूजा खेडकर जिनकी छिन गई IAS अफसरी?

Jaya Pandey

लगातार विवादों में बने रहने के बाद ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर की अफसरी छिन गई है. इतना ही नहीं वह अब कभी यूपीएससी की कोई परीक्षा भी नहीं दे पाएंगी.

2023 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 814वीं रैंक हासिल की थी.

उन्होंने ओबीसी कैटिगरी से यूपीएससी में उम्मीदवारी पेश की थी, हालांकि उनके पिता के चुनावी हलफनामे में 43 साल सालाना आय के खुलासे के बाद उनकी दावेदारी पर सवाल उठ रहे थे.

उनके पिता दिलीप खेडकर एक रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी हैं और उनकी मां अहमदनगर जिले के भालगांव की सरपंच हैं.

दिलीप खेडकर पर भी बेटी की मांगों को पूरा करने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय पर दबाव बनाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप है.

पूजा खेडकर तब सुर्खियों में आईं जब उन्हें पुणे में सायरन और वीआईपी नंबर प्लेट से लैस एक निजी ऑडी कार का इस्तेमाल करते हुए पाया गया.

इतना ही नहीं ट्रेनिंग के दौरान ही वह वीआईपी नंबर वाली एक आधिकारिक गाड़ी, आधिकारिक चैंबर और एक कांस्टेबल की मांग कर रही थीं.

पूजा ने कथित तौर पर पुणे कलेक्टर कार्यालय में एक वरिष्ठ अधिकारी अजय मोरे की नेमप्लेट हटा दी ताकि उस जगह को खुद के लिए इस्तेमाल कर सकें.

इन खुलासों के बाद पूजा खेडकर का पुणे से वाशिम ट्रांसफर कर दिया गया था, जहां वे 30 जुलाई 2025 तक असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में काम  करने वाली थीं.