May 28, 2025, 03:27 PM IST

खान सर ने किससे किया निकाह? रिसेप्शन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल

Jaya Pandey

सोशल मीडिया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के बीच खान सर काफी वायरल हैं. 

भारत ने जब आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, उस दौरान खान सर ने निकाह कर लिया है.

खान सर ने निकाह के बाद अपने स्टूडेंट्स से यह खुशखबरी शेयर की और उनके लिए भोज के इंतजाम का वादा भी किया.

खान सर ने वायरल हो रहे वीडियो में बताया कि  भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति की वजह से उनके निकाह के समारोह को सामान्य रखा गया.

उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी लेकिन यह जरूर बताया कि उनका नाम ए एस खान है.

खान सर के निकाह की रिसेप्शन पार्टी 2 जून को है. इसके बाद 6 जून को वह अपने स्टूडेंट्स के लिए भोज का आयोजन भी करेंगे.

खान सर अपनी जिंदगी को बेहद निजी रखने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उनकी रिसेप्शन पार्टी भी नजदीकी लोगों के बीच प्राइवेट रहने की उम्मीद है.