Jun 6, 2024, 12:24 PM IST

कैसे NEET में 67 स्टूडेंट्स बने टॉपर? NTA ने बताई वजह

Jaya Pandey

NEET UG 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस बार रिकॉर्ड 67 स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. 

एनटीए ने बताया कि ऐसा NCERT की किताब में बदलाव की वजह से हुआ. NEET UG 2024 के केमेस्ट्री के पेपर में Atoms को लेकर एक सवाल था. 

इसमें स्टूडेंट्स से 4 विकल्प में से एक सही जवाब चुनने को कहा गया था. इस सवाल के दो विकल्प सही पाए गए. 

जब प्रोविजनल आंसर की जारी किया गया तो यह फैक्ट एनटीए की नजर में आया. एनसीईआरटी की पुरानी और नई किताब के मुताबिक इस सवाल के 2 विकल्प सही थे.

पुराने एनसीईआरटी किताब के मुताबिक सही जवाब ‘Atoms of each element are stable’ था, जबकि एनसीईआरटी की नई किताब में  ‘atoms of most of the elements are stable’ को कही बताया गया है.

इस चीज को ध्यान में रखकर एनटीए ने इन दोनों में से किसी भी एक विकल्प को चुनने वाले स्टूडेंट्स को 5 नंबर दिए हैं. 

इसकी वजह से 44 स्टूडेंट्स के नंबर 715 से बढ़कर 720 हो गए और नीट यूजी टॉपर्स की संख्या भी बढ़ गई.

इसके अलावा एनटीए ने बताया कि इस साल पिछले साल के मुकाबले पेपर भी आसान आया था और इस साल ज्यादा स्टूडेंट्स ने नीट एग्जाम के लिए ज्यादा रजिस्ट्रेशन भी करवाया था. 

अब स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट इस बात को लेकर परेशान हैं कि इतने टॉपर्स होने की वजह से कट-ऑफ और एडमिशन पर क्या असर पड़ेगा?