Jun 29, 2023, 06:41 PM IST
साल का फर्स्ट हाफ बीत चुका है, इस बीच कई फिल्मों ने कई विवाद खड़े किए.
द केरल स्टोरी हो, शाहरूख की पठान या फिर प्रभास की आदिपुरुष, देशभर में इन फिल्मों को लेकर कई विवाद हुए.
आज हम आपको 10 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनकी रिलीज पर राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक रूप के विवाद हो सकते हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है 72 हूरें, जिसमें धर्म के नाम पर लोगों का ब्रेनवॉश करके आतंक फैलाया जा रहा है. ये फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
दूसरे नंबर पर है कंगना की इमरजेंसी, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है ये फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
2012 की ब्लॉकबस्टर OMG को लेकर धार्मिक गर्मागर्मी बढ़ गई थी. अब 11 अगस्त को इसका सीक्वल OMG 2 आने वाला है.
गोधरा विवाद देश के सबसे विवादित राजनीतिक मुद्दों और कत्लेआम के लिए जाना जाता है. अब इसी पर फिल्म गोधरा दिसंबर में रिलीज होने को तैयार है.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमलों से कई मौत हुई थी. नकसलवाद विवादित राजनीतिक मुद्दा रहा है और इसी पर बनी फिल्म बस्तर भी जल्द ही आने वाली है.
टीपू फिल्म का पोस्टर जब शेयर किया गया था तो काफी विवाद हुआ कि मुसलमानों को टारगेट करके सरकार फिल्म बना रही है, मगर मेकर्स का कहना है कि ये टीपू सुल्तान की बायोपिक है.
द कश्मीर फाइल्स के निर्माता की अगली फिल्म The Vaccine War सिनेमाघरों का तापमान बढ़ा सकती है. इसमें कोविड के दौरान भारत का वैक्सीन तैयार करने की गौरवगाथा को दिखाया जाने वाला है जिससे राजनीतिक पार्टियों में हलचल हो सकती है.
द इंडिया हाउस जो 12 अगस्त 2023 को रिलीज होगी उसमें लंदन के उस घर और उससे जुड़े किस्से दिखाए जाएंगे जहां भारतीय आजादी के लिए क्रांतिकारियों को तैयार किया गया था.
Swatantra Veer Savarkar फिल्म के टीजर में मेकर्स ने दावा किया कि भगत सिंह, खुदीराम बोस और सुभाष चंद्र बोस, सावरकर से प्रेरित थे. इस दावे पर कई लोगों समेत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार ने आलोचना भी की है.
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 में सनी ने अमीशा के साथ एक रोमांटिक सीन के दौरान पंचकूला के गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब में हग और किस किया जिसकी परमिशन गुरुद्वारा कमेटी से नहीं ली गई थी. अब देखना ये होगा कि क्या फिल्म रिलीज में ये सीन रहेगा या हटा दिया जाएगा.