Sep 23, 2023, 03:50 PM IST

Katha Ankahee Spoiler: KaViaan की शादी पर लगेगा ग्रहण, शो में आएगा महाट्विस्ट

Saubhagya Gupta

टीवी शो कथा अनकही में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अब देखना होगा कि कथा और वियान की शादी में कितनी रुकावटें आती हैं.

वियान और कथा आखिरकार शादी कर रहे हैं. हालांकि उनकी ये राह आसान नहीं होने वाली है. 

शो में देखा गया कि कि तेजी और माया शादी के मंडप में कथा पर एक भयानक हमले की साजिश रचती हैं. 

वहीं रीत को कथा से जलन होने लगती है जब कैलाश गरेवाल आधी प्रॉपर्टी आरव के नाम करने की बात कहता है. 

इससे नाराज होकर रीत कथा की खुशी को बर्बाद करने का फैसला करती है और उसके दिमाग में कथा को बर्बाद करने की बात आ जाती है.

कथा अनकही के आने वाले ट्रैक में देखा जाएगा कि वियान आखिरकार कथा के घर अपनी बारात लेकर जाएगा और युवराज कथा को चूड़ा पहनाएगा.

दूल्हा और दुल्हन मंडप पर बैठते हैं, और माया रीत को शादी रोकने के लिए कुछ करने के लिए उकसाती है. 

रीत बदले में युवराज को कथा और वियान के काले अतीत के बारे में सब कुछ बताती है, और वो गुस्सा हो जाता है और वियान को मारने की कसम खाता है.

 ऐसे में ये शादी होगी या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होगा?