Jan 3, 2025, 10:28 PM IST

2024 में ये 10 हिट फिल्में थिएटर्स में हुईं थी री-रिलीज

Saubhagya Gupta

Laila Majnu जब 2018 में आई थी तब उसे लोगों ने खास पसंद नहीं किया था पर री रिलीज के बाद ये हिट हो गई थी.

Rockstar भले ही फ्लॉप रही हो पर री रिलीज के बाद इसे ज्यादा लोग देखने के लिए थिएटर्स पहुंचे थे.

Kal Ho Naa Ho साल 2003 में आई थी. ये 2024 में फिर से थिएटर्स में रिलीज हुई थी.

Rehna Hai Tere Dil Mein भले ही फ्लॉप रही हो पर इसे री रिलीज के बाद लोगों ने ज्यादा पसंद किया.

Jab We Met की फैन फॉलोइंग लाखों करोड़ों में है. इसे लोगों ने तब भी और री रिलीज के बाद भी पसंद किया था.

Karan Arjun साल 1995 में आई थी और हिट साबित हुई. इसे फिर से थिएटर्स में रिलीज किया गया था.

Hum Aapke Hain Kaun 1994 में आई थी. इस सुपरहिट फिल्म को 30 साल बाद 2024 में री-रिलीज किया गया था.

Gangs Of Wasseypur के दोनों को भी पिछले साल थिएटर्स में फिर से रिलीज किया गया था.

Veer Zaara फिल्म 2004 में आई थी और 20 साल बाद इसे 2024 में फिर से थिएटर्स में री रिलीज किया गया था.

Tumbbad एक हॉरर मिस्ट्री फिल्म है जिसने री-रिलीज के बाद ज्यादा कमाई की थी. ये 2018 में आई थी.