Dec 18, 2024, 12:08 PM IST
चीन के बॉक्स ऑफिस पर इन 10 Indian फिल्मों ने किया राज
Saubhagya Gupta
चीन में महाराजा हाल ही मे रिलीज हुई. इसने पहले दिन 10 करोड़ रुपये (लगभग 11.8 लाख डॉलर) से ज्यादा की कमाई की है.
Mom और English Vinglish में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी लीड स्टार थीं. दोनों ने चीन में रिलीज के बाद खूब तारीफें बटोरी.
अक्षय कुमार की फिल्म Toilet – Ek Prem Katha चीन में धमाल मचा चुकी है.
सलमान खान की फिल्म Bajrangi Bhaijaan चीन में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अच्छी कमाई की थी.
Secret Superstar भी चीन रिलीज हुई थी. आमिर की इस फिल्म को वहां के लोगों से काफी तारीफ मिली थी.
आमिर खान की फिल्म Dangal चीन में रिलीज हुई थी. इसने वहां खूब कमाई की थी.
2022 में सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म छिछोरे भी चीन में रिलीज हुई थी.
AndhaDhun भी चीन में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर Sultan ने भारत में ही नहीं चीन में भी काफी धमाल मचाया था.
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म Drishyam भी चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है.
Next:
हंसा हंसाकर पेट में दर्द कर देंगी ये 10 Best Comedy फिल्में और वेब सीरीज
Click To More..