Jan 15, 2025, 04:40 PM IST
2025 में हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस, IMDb ने जारी की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट
Saubhagya Gupta
विक्की कौशल की छावा का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. फिल्म इसी साल रिलीज होगी. (pc:IMDb India)
शाहिद कपूर की फिल्म देवा भी सुर्खियों में है. ये जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (pc:IMDb India)
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल 2: एमपुरान' साल 2025 में आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. (pc:IMDb India)
वॉर 2 में ऋतिक रोशन नजर आएंगे. साथ ही इससे जूनियर एनटीआर हिंदी सिनेमा में डेब्यू करेंगे. (pc:IMDb India)
कल्कि 2898 एडी के बाद प्रभास राजा साब में नजर आएंगे. ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी. (pc:IMDb India)
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर फिल्म बाघी 4 भी चर्चा में है. ये सितंबर में रिलीज होगी. (pc:IMDb India)
मल्टीस्टारर फिल्म हाउजफुल 5 भी काफी चर्चा में है. फिल्म इस साल रिलीज होगी. (pc:IMDb India)
रजनीकांत की फिल्म कूली इसी साल मई में आएगी. इसमें नागार्जुन और श्रुति हासन नजर आएंगे. (pc:IMDb India)
केजीएफ स्टार यश की फिल्म टॉक्सिक इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है और दूसरे नंबर पर है. (pc:IMDb India)
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवी है. (pc:IMDb India)
इसके अलावा लिस्ट में कनप्पा, रेट्रो, ठग लाइफ, जाट, स्काई फोर्स, सितारे जमीन पर, थामा, कांतारा 2, एल्फा और थंडेल शामिल है.
Next:
2024 की इन 10 फिल्मों को मिली जबरदस्त IMDB रेटिंग, आपने कितनी देखीं?
Click To More..