May 21, 2024, 11:40 AM IST

पाकिस्तान में बैन हैं भारत के ये 7 धमाकेदार टीवी शोज, चौंका देगी वजह

Utkarsha Srivastava

भारत के कई टीवी शोज पाकिस्तान की ऑडिएंस के लिए बैन हैं. इस लिस्ट में सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस' है. सबसे पॉप्युलर टीवी शोज की लिस्ट में शुमार इस शो को पाकिस्तानी नहीं देख सकते हैं. इसकी वजह लड़ाई-झगड़े को ग्लोरिफाई करना बताई गई.

एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो 'नागिन' का पहला सीजन पाकिस्तान में रिलीज हुआ था और हिट भी रहा था लेकिन इसका दूसरा सीजन पड़ोसी देश में बैन कर दिया गया.

पाकिस्तान में 'थपकी प्यार की' भी बैन है. ये एक हंसमुख लड़की के संघर्षों की कहानी है जिसे स्पीच प्रॉब्लम होती है.

भारत के सबसे हिट टीवी शोज में गिना जाने वाला 'ये हैं मोहब्बतें' भी पाकिस्तान में बैन है. इस शो में तमिलियन लड़की इशिता अय्यर एक और पंजाबी लड़के रमन भल्ला की कहानी दिखाई गई है. इस शो की थीम पर आपत्ति जाहिर की गई.

सुरभि ज्योति स्टारर टीवी शो 'कुबूल है' भी पाकिस्तान में बैन है. इस शो में एनआरआई लड़की जोया और देसी लड़के अरशद की लव स्टोरी दिखाई गई है.

भारत का पॉप्युलर टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' भी पाकिस्तान में बैन है. इस शो में दो शादीशुदा कपल की कहानी है, जिसमें पति अपनी पड़ोसन से फ्लर्ट करते हैं. इस शो को गलत मैसेज देने वाला बताया गया.

'मे आई कम इन मैडम' भी पाकिस्तान में बैन है. ये एक पति की कॉमेडी से भरी कहानी है, जो घर और परिवार के बीच बैलेंस करने की कोशिश कर रहा है. इस शो पर गलत मैसेज देने का आरोप लगा.