Jan 15, 2024, 06:24 PM IST

दुनिया की 7 शापित फिल्में, कई लोगों ने गवाईं जान, देखने से पहले हो जाएं सावधान

Utkarsha Srivastava

'एंट्रम: द डेडलिएस्ट फिल्म एवर मेड' इस कनेडियन हॉरर फिल्म के टाइटल से ही जाहिर है कि ये हॉरर फिल्म लोगों को डराने क मकसद से बनाई गई थी. दावा किया जाता है कि इस फिल्म को देखने के बाद 60 लोगों की जान चली गई थी. 1979 में बन चुकी ये फिल्म रहस्यमयी कारणों से 2020 में रिलीज हुई है.

फिल्म 'द एक्जोसिस्ट' भी शापित फिल्म मानी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म से जुड़े कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इस फिल्म के सेट पर भी कई लोगों ने रहस्यमयी और डरावनी चीजें दिखने की बात कही थी.

'द क्रो' को सबसे शापित फिल्म कहा जाता है क्योंकि इस फिल्म में नजर आए सुपरस्टार ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन की मौत हो गई थी, जिसकी वजह सेट पर हुआ एक हादसा था. 

'द ट्वाइलाइट जोन: द मूवी' को बनाते वक्त दो बच्चों और एक शख्स की मौत हो गई थी. जिसके बाद कई महीनों तक मेकर्स के खिलाफ जमकर बवाल हुआ था.

पोल्टरजिस्ट I, II and III (1982, 1986 and 1988) इस फिल्म के तीन पार्ट्स शापित माने जाते हैं. इस फिल्म की कास्ट से जुड़े 4 लोगों की मौत हो गई थी.

1976 में आई फिल्म 'द ओमेन' को भी दुनिया की शापित फिल्मों की लिस्ट में गिनी जाती है. इस फिल्म को बनाने के कुछ महीनों बाद दो लोगों की मौत ठीक वैसे ही हो गई थी जैसा की फिल्म के एक सीन में दिखाया गया था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने भी शापित होने की बात कही थी.

'रोजमैरी बेबी' को भी इस लिस्ट में गिनी जाती है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान म्यूजिक कंपोजर क्रिज्सटॉफ कोमेडा की मौत चट्टान से गिरकर हो गई थी और इसके बाद इसके प्रोड्यूसर की भी हो गई.