Mar 26, 2025, 04:01 PM IST

Aashram ही नहीं फर्जी बाबाओं पर बन चुकी हैं ये 7 फिल्में-सीरीज, झकझोर देगी कहानी

Saubhagya Gupta

प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम में काशीपुर वाले बाबा निराला की काल्पनिक कहानी को दिखाया गया है.

अब तक एमएक्स प्लेयर पर इस शो के तीन सीजन आ चुके हैं और लोग चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आश्रम से पहले फर्जी बाबाओं और उनके पाखंड पर कई फिल्में-सीरीज बन चुकी हैं.

सिर्फ एक बंदा काफी है की कहानी​​ ऐसे धर्मगुरु पर है जो एक भक्त परिवार की नाबालिग लड़की के साथ गलत करता है. ये सीरीज जी 5 पर है.

महाराज 1862 के महाराज मानहानि केस और सौरभ शाह के उपन्यासपर आधारित है. ये नेटफ्लिक्स पर है.

पीके में देश में धर्म को गलत तरह से पेश करने वाले बाबाओं का भांडा फोड़ा गया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर है.

ओह माय गॉड में धर्म को गलत तरह से पेश करने वालों का भी पर्दाफाश किया गया है. ये  जियो हॉटस्टार पर है.

ग्लोबल बाबा में दिखाया गया कि पुलिस से जान बचाकर भागने के बाद एक अपराधी बाबा होने का ढोंग करता है. ये यूट्यूब पर है.

सड़क 2 में एक ढोंगी साधु की कहानी दिखाई गई है, जो लोगों को बेफकूफ बनाता था. ये जियो हॉटस्टार पर है.

सिंघम रिटर्न्स में दिखाया गया है कि एक फर्जी बाबा का पॉलिटिकल पार्टी से काफी मजबूत कनेक्शन है. ये जियो हॉटस्टार पर है.