Apr 7, 2025, 11:56 PM IST

आलीशान बंगले में रहते हैं Pushpa वाले Allu Arjun, देखें घर की INSIDE फोटोज

Saubhagya Gupta

अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा 2 में देखा गया था. उनकी इस फिल्म ने दुनियाभर में धूम मचा दी थी और इसने कुल 1742 करोड़ कमाए थे.

पुष्पा पार्ट 1 के बाद पैन इंडिया स्टार बने अल्लू अर्जुन की गिनती आज भारतीय सिनेमा के अमीर स्टार्स में होती है.

8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर जानें एक्टर के आलीशान घर के बारे में.

अल्लू अर्जुन हैदराबाद में काफी शानदार घर में वाइफ स्नेहा रेड्डी और बच्चों के साथ रहते हैं. 

खबरों की मानें को अल्लू अर्जुन के हैदराबाद वाले घर की कीमत 100 करोड़ बताई जाती है.

विशाल लॉन से लेकर स्विमिंग पूल तक, अर्जुन का शानदार घर काफी लक्जरी से भरा है.

अल्लू अपनी वाइफ स्नेहा रेड्डी और दो बच्चों के साथ रहते हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर उनकी झलक शेयर करते रहते हैं.