May 25, 2024, 04:21 PM IST

कौन हैं Anasuya Sengupta, जो बनी Cannes में 'बेस्‍ट एक्‍ट्रेस' का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय

Saubhagya Gupta

77वें कान फिल्म फेस्टिवल में भारतीय एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्‍ता ने इतिहास रच दिया है.

कोलकाता की रहने वाली अनूसया कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

उन्‍हें ये अवॉर्ड फिल्‍म 'शेमलेस' के लिए मिला है, जिसे बुल्‍गारिया के फिल्‍ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने डायरेक्‍ट किया है.

शेमलेस फिल्म में अनसूया ने एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है जो एक पुलिसवाले को चाकू मारने के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है.

बता दें कि अनसूया कान फिल्म फेस्टिवल के Un Certain Regard सेगमेंट में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस चुनी गई हैं.

अनसूया सेनगुप्‍ता कोलकाता की रहने वाली है और जादवपुर यूनिवर्सिटी से उन्होंने पढ़ाई की है.

उन्होंने मुंबई में एक प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में अपनी पहचान बनाई. वो नेटफ्लिक्स के शो 'मसाबा मसाबा' का सेट डिजाइन कर चुकी हैं.

उन्होंने बंगाली निर्देशक अंजन दत्त की रॉक म्यूजिकल मैडली बंगाली से अभिनय की शुरुआत की थी. ये फिल्म 2009 में आई थी.