May 16, 2025, 04:36 PM IST

Anupam Kher ने Cannes Film Festival में जमाया रंग, ब्लैक सूट बूट में बने जेंटलमैन

Jyoti Verma

कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी हैं और इस मौके पर तमाम भारतीय सेलेब्स भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे.

नितांशी गोयल, उर्वशी रौतेला के अलावा अनुपम खेर पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने.

कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए अनुपम खेर ब्लैक सूट बूट में नजर आए. इस दौरान उन्होंने व्हाइट शर्ट, ब्लैक सूट और ब्लैक बो टाई पहनी थी.

अनुपम खेर ने कांस की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, ''रेड कार्पेट, कांस फिल्म फेस्टिवल. 

वहीं, एक्टर की दूसरी डायरेक्शन फिल्म तन्वी द ग्रेट का 17 मई को 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. 

खेर फिल्म को लेकर कहा, '' यहां हमारी फिल्म तन्वी द ग्रेट का 17 तारीख को वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है, लेकिन मैंने सोचा कि मैं आपको इस फिल्म के दो अन्य राइटर से मिलवा दूं. तो मैं आपको पहले मिलवा दूं, ये अभिषेक दीक्षित जी हैं और ये अंकुर सुमन जी हैं. 

एक तस्वीर में नवोदित एक्ट्रेस शुभांगी दत्त भी थीं, जो फिल्म में तन्वी का किरदार निभा रही हैं. 

बता दें कि तन्वी द ग्रेट फिल्म की अभी रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है.