इन 10 सितारों ने छोड़ा Anupama, लिस्ट में शामिल एक और नाम
Saubhagya Gupta
रूपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा हर हफ्ते टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. फेमस शो होने के बावजूद कई टीवी कलाकारों ने इसे अचानक छोड़ने का फैसला किया है.
अनुपमा में समर की भूमिका निभाने वाले सागर पारेख ने शो छोड़ दिया है. निर्माता उनका डेथ ट्रैक दिखाएंगे.
सागर पारेख से पहले पारस कलनावत ने समर का किरदार निभाया था. उन्होंने शो छोड़ने के बाद मेकर्स को लेकर कई बयान दिए थे.
समर की गर्लफ्रेंड का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अनघा भोसले ने आध्यात्मिक यात्रा का आनंद लेते हुए शो को बीच में ही छोड़ दिया था.
अनुपमा में अनुज कपाड़िया की बहन मालविका का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने शो छोड़ दिया था. उन्हें लगा कि उनके चरित्र को दरकिनार कर दिया गया था.
शो में अपूर्व अग्निहोत्री की एंट्री अनुपमा के डॉक्टर के रोल में हुई थी. लेकिन बाद में उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था.
किंजल की मां राखी की भूमिका निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस तस्नीम शेख ने भी अनुपमा से लापता हो गई हैं.
काव्या के एक्स पति की भूमिका निभाने वाले एक्टर रुशद राणा गायब हैं. हालांकि काव्या उसी के बच्चे की मां बनने वाली है.
एक्ट्रेस जसवीर कौर ने देविका मेहता की भूमिका निभाई जो अनुपमा की सबसे अच्छी दोस्त है. लेकिन, एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया.