Oct 13, 2023, 01:20 PM IST

Anupama: भाई की मौत पर भी नहीं पसीजा पाखी और तोशू का दिल, फिर करेंगे ऐसा कांड

Saubhagya Gupta

अनुपमा और वनराज ने अपने छोटे बेटे समर को खो दिया है. अब वो उसे न्याय दिलाने में लग गए हैं. 

समर की मौत का जिम्मेदार सोनू है. वनराज अनुपमा पुलिस इंस्पेक्टर से सोनू की गिरफ्तारी  को लेकर सवाल करता है तब अधिकारी खुलासा करता है कि सोनू एक प्रभावशाली परिवार से है.

वहीं सोनू के बाप सुरेश का गुंडा काव्या का अपहरण कर लेता है और उसके बच्चे को मारने की धमकी देता है. वनराज को काव्या और बच्चे को खोने का डर सताता है. 

वहीं सोनू के बाप सुरेश का गुंडा काव्या का अपहरण कर लेता है और उसके बच्चे को मारने की धमकी देता है. वनराज को काव्या और बच्चे को खोने का डर सताता है. 

आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा कि तोशू और पाखी समर को न्याय देने के लिए बयान देने से पीछे हट जाएंगे क्योंकि उन्हें अपनी जान का डर होने लगेगा.

तभी वनराज कहेगा कि खून का रिश्ता तभी तक रहता है जब तक कोई जीवित है उनके जाने के बाद सब कुछ गायब हो जाता है.

तभी वनराज कहेगा कि खून का रिश्ता तभी तक रहता है जब तक कोई जीवित है उनके जाने के बाद सब कुछ गायब हो जाता है.

देखना ये होगा कि तोशू और पाखी के पीछे हटने से यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा और वनराज समर को कैसे न्याय दिलाएंगे.

खबरों की मानें तो आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आखिरकार सोनू को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

वहीं अनुपमा ने खुद को अनुज से दूर कर लिया क्योंकि वो जब भी समर को देखती हैं तो उसे उसकी मौत याद आ जाती है.