Oct 10, 2023, 01:47 PM IST
Anupamaa में होगी एक और शॉकिंग मौत? बेटे के बाद पति को खो देगी अनु
Utkarsha Srivastava
अनुपमा में इन दिनों शोक का माहौल है. अनु के बेटे समर की मौत हो गई है और उसके पति अनुज पर इल्जाम लगा है.
अनु अपने पति से बाद करना बंद कह चुकी है और लाख कोशिशों के बाद भी वो अनुज की बात सुनने को राजी नहीं है.
समर की शोक सभा से वनराज ने अनुज को धक्के मारकर निकाल दिया और अनुपमा ने कुछ नहीं कहा.
वहीं, अब खबरें आ रही हैं कि अनुपमा को एक और दर्दनाक खबर मिलेगी क्योंकि एक और शख्स की मौत होने वाली है.
आने वाले एपिसोड में दिखेगा कि अनु की नाराजगी से दुखी अनुज आत्महत्या की कोशिश करेगा और इसके बाद कोई अनहोनी हो सकती है.
अनुज की हालत देखकर बरखा भाभी उसे समझाएगी और बताएगी कि शाह परिवार में सभी जिंदगी के सबसे बड़े दर्द से गुजर रहे हैं. उन्हें थोड़ा वक्त दो.
अनु पहले ही ये कह चुकी है कि अनुज का चेहरा देखकर उसे बेटे की मौत याद आती है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब अनुज और अनुपमा अलग हो जाएंगे.
Next:
Anupamaa: समर की शोक सभा में रोमांस? इस सीन पर भड़के दर्शक, लताड़े जा रहे सबके फेवरेट एक्टर
Click To More..