Dec 8, 2024, 04:58 PM IST
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया को लगी हल्दी, इस दिन होगी शादी
Saubhagya Gupta
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी करने जा रही हैं.
आलिया की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं. उनकी हल्दी की फोटोज भी शेयर हुई हैं.
आलिया कश्यप की शादी की रस्में रविवार 8 दिसंबर से शुरू हो गई हैं. इसकी झलक पिता अनुराग कश्यप और खुशी कपूर ने शेयरी की.
आलिया की करीबी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर भी शामिल हुईं.
खुशी ने ब्राइड्समेड की भूमिका को पूरी शिद्दत से निभाया और खूबसूरती से सबका ध्यान खींचा.
आलिया ने येलो कलर का स्ट्रैपलेस ब्लॉउज वाला लहंगा पहना जिसे ज्वैलरी से स्टाइल किया. दूल्हेराजा ने येलो कलर का कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहना था.
अनुराग कश्यप और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी आलिया कश्यप हैं. उनकी उम्र 23 साल की है.
आलिया 11 दिसंबर को शेन के साथ शादी करने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, वो मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स के बॉम्बे क्लब में शादी करने जा रही हैं.
Next:
Dharmendra की वो 10 फिल्में जो हर एक फैन को जरूर देखनी चाहिए
Click To More..