Feb 12, 2025, 02:01 PM IST
कौन हैं Apoorva Makhija, जो समय और रणवीर संग नप गईं?
Saubhagya Gupta
समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट का लेटेस्ट एपिसोड काफी विवादों में है. हर कोई इस शो की निंदा कर रहा है.
इस शो में फेमस यूट्यूबर्स आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाहबादिया और रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा ने शिरकत की थी.
रणवीर अल्लाहबादिया ने इस शो में अश्लील कमेंट किया था जिस पर हंगामा मच गया और शो को बंद किए जाने की मांग उठने लगी.
वहीं रेबेल किड के नाम से फेमस अपूर्वा मखीजा के बयान पर भी बवाल मचा हुआ है.
अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ उनके विवादित बयानों के बाद FIR भी दर्ज की गई.
अपूर्वा मखीजा ने शो में 'मां' को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसके वजह उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया.
वहीं अब अपूर्वा ने अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है पर उन्होंने इंस्टाग्राम से कमेंट ऑफ कर दिया है.
अपूर्वा मखीजा अनफिल्टर्ड स्टेटमेंट और कॉमिक वीडियो के लिए जानी जाती हैं. लॉकडाउन के दौरान उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी थी.
वो ट्रेवल और फैशन व्लॉगिंग के जरिए भी यूथ के बीच फेमस हैं. उनके इंस्टा पर 2.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
वो यूट्यूब पर बात पक्की जैसे सीरीज में भी नजर आईं. इसके अलावा सबा आजाद के शो 'ह्यूज योर गायनिक' उनका छोटा रोल था.
Next:
Netflix पर देखें सस्पेंस, थ्रिलर से भरपूर ये कॉप सीरीज
Click To More..