May 7, 2025, 06:02 PM IST
AR Rahman पर लगा ₹20000000 का जुर्माना, जानें कितनी है नेटवर्थ?
Saubhagya Gupta
एआर रहमान पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया. उन पर गाना कॉपी करने का आरोप लगा है.
ये मामला ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 के सॉन्ग वीरा राजा वीरा से जुड़ा है.
ऐसे में रहमान को बड़ा झटका लगा है. हालांकि 2 करोड़ उनके लिए छोटी रकम है. रहमान की नेटवर्थ इससे कई ज्यादा है.
एआर रहमान ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में फिल्म रोजा के गानों से की. इस फिल्म के गाने काफी हिट हुए.
एआर रहमान एक गाने के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाले संगीतकार हैं.
एक फिल्म के म्यूजिक के लिए वह 8-10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. लाइव परफॉरमेंस के लिए उनकी फीस 1- 2 करोड़ रुपये है.
सेलिब्रिटी नेट वर्थ की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 2100 करोड़ रुपये है.
एआर रहमान के पास मुंबई, चेन्नई, लन्दन, लॉस एंजेल्स और दुबई में आलिशान बांग्ले हैं.
उनका अपना म्यूजिक स्टूडियो है, जिसका नाम KM Musiq Studios है. यह मुंबई, लंदन और लॉस एंजेल्स में है.
Next:
परिवार के साथ देखें ये 8 Korean Drama, नहीं होंगे बोर
Click To More..