Aug 3, 2023, 11:52 AM IST
Armaan Malik के बेटे जैद की बिगड़ी हालत, Kritika का रो रोकर हुआ बुरा हाल
DNA WEB DESK
लेटेस्ट व्लॉग में अरमान मलिक ने बताया है कि उनके और कृतिका मलिक के बेटे जैद की तबियत काफी खराब हो गई है.
उन्होंने बताया कि जैद की आंतें फंस गई हैं जिससे उसे इन्फेक्शन हो गया है. इसके बाद बच्चे का ऑपरेशन किया गया है.
इस दौरान कृतिका का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. पूरे परिवार के हाथ पैर कांपने लग गए थे.
जैद का ये हाल देख पायल भी काफी रोने लगती हैं. बीच बीच में पायल की भी तबियत खराब हो जाती है.
वहीं अरमान मलिक की भी हालत खराब है पर वो हिम्मत रखकर अपने परिवार को संभाल रहे हैं.
नए व्लॉग में कृतिका मलिक ने बताया कि उनके बेटे का ऑपरेशन हो गया है और वो NICU में है जहां किसी को जाने नहीं दिया जा रहा.
फिलहाल अरमान और उनकी दोनों पत्नियां लोगों से उनके बच्चे के जल्दी ठीक होने की दुआ करने को कह रही हैं.
Next:
Armaan Malik के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी का हुआ निधन
Click To More..