Jan 10, 2024, 12:24 PM IST

हरण कांड में 'माता सीता' के बाल खींचकर क्यों कांप गया था 'रावण', जानें रामायण की अनसुनी कहानी

Saubhagya Gupta

साल 1987 में आई रामानांद सागर की रामायण को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. इससे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से हैं जो चर्चा में बने रहते हैं.

रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने भगवान राम, दीपिका चिखलिया माता सीता का और अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाया था.

दीपिका चिखलिया ने सीता हरण से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया कि इस सीन के दौरान अरविंद त्रिवेदी उन्हें खींच रहे थे जिसकी वजह से उनके बाल भी खींच रहे थे, और उन्हें यह सीन खराब लगता था.

दीपिका ने बताया कि इस सीन को फिल्माने से अरविंद त्रिवेदी इतने दुखी थे कि मीडिया के सामने भी उन्होंने इसे जाहिर किया और माफी मांगी थी.

रामायण में रावण के किरदार के पहली पसंद एक्टर अमरीश पुरी थे पर अरविंद त्रिवेदी ने ऑडिशन दिया और उनकी बॉडी लैंग्वेज और एटीट्यूड देखकर रामानंद सागर ने तय किया कि उन्हें रावण का रोल दिया जाए.

खास बात ये थी कि अरविंद राम भक्त और शिव भक्त दोनों थे और शूटिंग पर जाते समय उनका व्रत हुआ करता था. शूटिंग खत्म करने के बाद वो रात में अपना व्रत तोड़ते थे.

बता दें कि 1987 वाले रामायण सीरियल के पात्रों को लोगों ने भगवान का दर्जा दिया था. आज भी लोग उन्हें सम्मान की नजरों से देखते हैं.