Dec 19, 2024, 11:14 AM IST
Baby John बनाने वाले Atlee की ये 5 फिल्में एक बार जरूर देखें
Saubhagya Gupta
वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन साउथ फिल्म थेरी से एडेप्ट की गई है. बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज होगी.
थेरी को एटली ने डायरेक्ट किया था. अब वो इस हिंदी एडेप्टेशन बेबी जॉन को प्रोड्यूस कर रहे हैं. वो कई और हिट फिल्मों को निर्देशन कर चुके हैं.
एटली का करियर ज्यादा लम्बा नहीं है. उन्होंने 10 साल में 6 फिल्मों का ही निर्देशन किया है, मगर सभी हिट रहीं.
साल 2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म जवान का डायरेक्शन एटली ने किया था.
जवान ने 640.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2019 में आई बिगिल एक तमिल-भाषा की फिल्म है. इसका लेखन और निर्देशन एटली ने किया है.
मेर्सल 2017 में आई तामिल फिल्म है. फिल्म में विजय,काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं.
थेरी 2016 में आई थी जिसे एटली कुमार ने लिखा और निर्देशित किया था.
राजा रानी साल 2013 की एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन एटली ने किया है.
Next:
देख ली Bandish Bandits 2, तो अब Prime Video की इन 9 सीरीज को भी निपटा लें
Click To More..