Jan 4, 2025, 12:37 AM IST
Baby John से पहले साउथ की इन रीमेक फिल्मों का हुआ बंटाधार
Saubhagya Gupta
बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन से ही फिल्म की हालत खस्ता हो गई है.
वरुण धवन की बेबी जॉन साउथ सुपरस्टार विजय की 2016 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है.
फिल्म शहजादा अल्लू अर्जुन की अला वैकुंठप्रेमुलु का हिंदी रीमेक है. हिंदी वाली फ्लॉप रही पर साउथ वाली हिट थी.
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी तमिल मूवी कांचना का रीमेक थी. साउथ वाली फिल्म खूब कमाई की थी.
तेलुगु स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी के रीमेक में शाहिद कपूर नजर आए थे. ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
तेवर 2003 की तेलगु फिल्म ओकडु का रीमेक है जिसमें महेश बाबू और भूमिका चावला ने काम किया था.
पुलिसगिरी तमिल फिल्म सामी का रीमेक है. संजय दत्त स्टारर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी.
सेल्फी फिल्म 2019 की मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है जो बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी.
हिट द फर्स्ट केस इसी नाम की 2020 की तेलुगु फिल्म की रीमेक है. फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
सरफिरा फिल्म सूर्या की सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है. सरफिरा बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी.
Next:
2025 के पहले वीकेंड को बनाएं यादगार, देख डालें ये 7 एवरग्रीन फिल्में
Click To More..