Nov 21, 2024, 12:16 AM IST

इस हसीना की एंट्री ने Bigg Boss में लगाया ग्लैमर का तड़का

Rahish Khan

सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इंटरेस्टिंग होता जा रहा है.

बिग बॉस ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए 3 खूबसूरत हसीनाओं की वाइल्ड कार्ड एंट्री करा रहा है.

जिन्हें देखकर फैंस की धड़कने बढ़ने वाली हैं. इनके आने से बिग बॉस का पूरा गेम बदल जाएगा.

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का पहला नाम एडिन रोज का है. एडिन सोशल मीडिया पर कहर ढहाती हैं. 

Edin Rose का जन्म दुबई में हुआ था. उन्होंने फिल्म 'रावणासुर' आइटम डांस कर खूब सुर्खियां बटौरी थीं.

दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री हैं, जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.

Aditi Mistry बिजनेसवुमन हैं. उनके फिटनेस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.

इस सीजन की तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री यामिनी मल्होत्रा की है. ये एक्ट्रेस टीवी पर काम कर चुकी है.

Yamini Malhotra स्टार प्लस के मशहूर शो 'गुम है किसी के प्यार में' नजर आईं थीं.