Feb 29, 2024, 04:41 PM IST

शाहरुख-सलमान से भी बड़ा स्टार था ये एक्टर, 25 फ्लॉप फिल्मों ने किया कंगाल

Utkarsha Srivastava

एक वक्त पर बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार माना जाने वाला एक एक्टर ने बड़ी-बड़ी सफलताएं देखीं लेकिन अचानक उनके करियर का ग्राफ शॉकिंग तरीके से गिरता गया.

इस एक्टर ने 1990 में अपने करियर की शुरुआत की थी. जो आमिर, सलमान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के बाद था. लेकिन कुछ ही वक्त में ये एक्टर सबसे बड़ा स्टार्स बनकर सामने आया.

इस एक्टर की सबसे बड़ी हिट मूवी थी 'आशिकी'. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं अभिनेता राहुल रॉय की.

'आशिकी' के बाद राहुल रॉय रातों-रात सुपरस्टार बन गए. बताया जाता है कि इस मूवी के बाद उनके पास एक साथ 60 बड़ी फिल्मों के ऑफर आ गए थे.

इसके बाद राहुल ने 'प्यार का साया', 'जुनून' और 'गुमराह' जैसी कई क्रिटिकली एक्लेम्ड फिल्में कीं और 1993 सबसे बड़े बॉलीवुड स्टार के तौर पर पहचाने जाने लगे.

करियर के पीक पर राहुल की 'बारिश', 'जनम' और 'भूकंप' जैसी कई फिल्में फ्लॉप भी हुईं. अगले लगभग 6-7 सालों तक राहुल आठ फिल्मों में दिखाई दिए, सभी फ्लॉप हुईं.

राहुल ने फ्लॉप मूवीज के बीच एक ब्रेक लिया था और 2005 में उन्होंने कमबैक किया था. इसके बाद उनकी 12 और फिल्में फ्लॉप हुईं.

राहुल ने करीब 30 सालों में कुल 25 फ्लॉप फिल्में दी हैं और उनका करियर ग्राफ लगातार गिरता गया.

साल 2020 में राहुल रॉय को फिल्म एलएसी के दौरान ब्रेन स्ट्रोक आया था. एक्टर ने बताया इस मुश्किल वक्त में सलमान खान ने उनकी आर्थिक मदद की थी. अब राहुल फाइटर की तरह खतरे से बाहर हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.