Dec 6, 2024, 08:46 PM IST
शादी करते ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हुईं बी-टाउन की ये 8 हसीनाएं
Saubhagya Gupta
आयशा टाकिया ने 2009 में फरहान आजमी से शादी की थी और शोबिज को अलविदा कह दिया.
नीतू कपूर ने ऋषि कपूर से शादी करने के बाद अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया था. एक्टर के निधन के बाद फिर एक्ट्रेस 2022 में जुग जुग जियो में नजर आईं.
आसिन ने भी शादी के बाद अपने करियर को अलविदा कह दिया था. 2016 में एक्ट्रेस ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी.
ट्विंकल खन्ना ने भी शादी के बाद अपने फिल्मी करियर को पूरी तरह से अलविदा कह दिया था. अब वो राइटर, बिजनेसवुमन और इंटीरियर डिजाइनर हैं.
भाग्यश्री ने 19 साल की उम्र में हिमालय दासानी के साथ शादी की और इसके बाद फिल्मों में नजर नहीं आईं. अब वो फिर एक्टिव हो रही है.
नम्रता ने महेश बाबू से शादी के बाद फिल्में करना छोड़ दिया था. साल 2005 में दोनों ने शादी की थी.
सायरा बानो ने दिलीप कुमार से शादी की थी. इसके बाद उन्होंने से फिल्मों से दूरी बना ली थी.
मीनाक्षी शेषाद्री ने करियर के पीर में शादी कर फिल्मों से तौबा कर लिया और अमेरिका में बस गईं.
Next:
2024 में रहा इन 7 Horror फिल्मों का जलवा, ओटीटी पर निपटा लें
Click To More..