Dec 18, 2023, 12:52 AM IST
टीवी शोज को होस्ट कर चुके हैं ये 10 फिल्मी सितारे
Saubhagya Gupta
सलमान खान कई सालों से बिग बॉस हिंदी को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वो इंडियन गेमिंग शो 'दस का दम' को भी होस्ट कर चुके हैं.
नागार्जुन फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस तेलुगु को होस्ट करते हैं. वो कई सारे सीजन होस्ट कर चुके हैं.
अमिताभ बच्चन फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के तीन सीजन छोड़कर सारे होस्ट करते आए हैं.
शाहरुख खान ने आप पांचवी पास से तेज हैं और कौन बनेगा करोड़पति को भी होस्ट किया है.
नंदमुरी बालकृष्ण फेमस तेलुगु चैट शो अनस्टॉपेबल को होस्ट करते हैं. इसका दूसरा सीजन भी चर्चा में रहते हैं.
रणवीर सिंह ने कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले गेमिंग टीवी शो 'द बिग पिक्चर' को होस्ट किया था.
प्रियंका चोपड़ा साल 2010 में रियलिटी शो 'फियर फैक्टर सीजन 3' की फीमेल होस्ट के रूप में नजर आई थीं.
अक्षय कुमार रियलिटी शो फियर फैक्टर और मास्टर शेफ इंडिया सीजन 1 को भी होस्ट कर चुके हैं.
कंगना रनौत ने एकता कपूर के रियेलिटी शो लॉक अप सीजन 1 को होस्ट किया था. अब इसके दूसरे सीजन की भी चर्चा है.
करण जौहर बिग बॉस ओटीटी 1 को होस्ट कर चुके हैं. इसके अलावा वो कॉफी विद करण के भी होस्ट हैं.
Next:
कौन हैं आशीष चंचलानी जिनके इश्क में गिरफ्तार बताई जा रहीं एक्ट्रेस एली अवराम!
Click To More..