Jun 16, 2023, 11:06 PM IST

Adipurush में रावण ने 'सीता हरण' में जानकी को क्यों नहीं लगाया हाथ? मर्यादा नहीं ये थी असली वजह

Utkarsha Srivastava

आदिपुरुष के कई सीन्स को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. जिनमें से एक सीन 'सीता हरण' का भी है.

इस सीन में रावण मां सीता को बिना हाथ लगाए मायावी जाल में कैद करता दिखाई देता है.

पूरी फिल्म में किसी भी जगह रावण माता सीता को हाथ नहीं लगाता है. हालांकि, रामानंद सागर की पॉप्युलर रामायण में कुछ और ही दिखाया गया है.

आदिपुरुष' में अलग क्यों किया गया, इसका जवाब फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने ही दे दिया है.

उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि 'रावण बहुत दुराचारी थी. उसने अनेकों स्त्रियों के साथ अधर्म किया'.

मनोज ने बताया कि 'रावण ने रिश्तों की भी लाज नहीं रखी, यहां तक कि अपनी बहु रंभा को उसने अपनी हवस का शिकार बना लिया'.

मनोज ने बताया कि रंभा ने रावण को श्राप दिया था कि 'अब वो कभी किसी स्त्री को उसकी इच्छा के बगैर छू भी लेगा तो उसका सर टुकड़े- टुकड़े हो जाएगा'.

मनोज ने बताया कि सीता को ना छूने के पीछे रावण की कोई मर्यादा नहीं बल्कि मृत्यु का भय था.