Nov 23, 2024, 03:03 PM IST

कई शादियां कर चुके हैं ये 10 बॉलीवुड स्टार्स, इन 6 की नहीं टिकी शादी

Jyoti Verma

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता 1986 में हुई थी और 2002 में तलाक हो गया था. उसके बाद फिर किरण राव  से 2005 में शादी की और 2021 में कपल का तलाक हो गया.

बिग बॉस 18 के करण वीर मेहरा की पहली शादी देविका मेहरा 2009 में हुई थी और 2019 में तलाक हो गया था. फिर निधि सेठ से 2021 में शादी हुई थी और 2023 में तलाक हो गया था. 

संजय दत्त ने तीन बार शादी की थी. उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा का 1996 में निधन हो गया. एक्टर ने उसके बाद रिया पिल्लई से शादी की, लेकिन दोनों का तलाक हो गया था और बाद में उन्होंने मान्यता दत्ता से शादी की. 

करीना कपूर खान से पहले सैफ अली खान की शादी अमृता सिंह से हुई थी.

करण सिंह ग्रोवर ने भी तीन बार शादी की. उनकी पहली पत्नी श्रद्धा निगम थीं और फिर उन्होंने जेनिफर विंगेट से शादी की. दोनों से तलाक के बाद उन्होंने बिपाशा बसु संग शादी की. 

श्वेता तिवारी ने दो बार शादी की. पहले राजा चौधरी से और फिर अभिनव कोहली से, दोनों से एक्ट्रेस का तलाक हो गया. 

अदिति राव हैदरी ने 2009 में सत्यदीप मिश्रा संग शादी की थी और 2013 में दोनों का तलाक हो गया था. उसके बाद हाल ही में उन्होंने साउथ एक्टर सिद्धार्थ संग शादी की.

नीलम कोठारी ने बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से 2000 में शादी की थी. लेकिन तलाक के बाद उन्होंने 2011 में समीर सोनी संग शादी की. 

दलजीत कौर के पहले पति एक्टर शालीन भनोट हैं. शालीन से तलाक के बाद उन्होंने 2023 में निखिल पटेल से शादी की. हालांकि, यह जोड़ी अब साथ नहीं है. लेकिन अलग होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है.

चाहत खन्ना के पहले पति भरत नरसिंघानी थे, जिनसे उन्होंने 2006 में शादी की थी, लेकिन 2007 में अलग होने के बाद उन्होंने फरहान मिर्जा संग 2013 में शादी की और 2018 में उनसे भी तलाक हो गया.