May 8, 2025, 05:22 PM IST

इन 10 Bollywood फिल्मों से पाकिस्तान को लगी थी मिर्ची, लगा था बैन

Saubhagya Gupta

Gadar 2 को पाकिस्तान ने बैन कर दिया था पर इस मूवी ने भारत में खूब कमाई की थी.

Raazi को भी पाक ने बैन कर दिया था. फिल्म में भारतीय जासूस की कहानी को दिखाया गया था.

Agent Vinod पर भी पड़ोसी मुल्क ने बैन लगा दिया था. पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने कहा था कि उनके देश की छवि खराब हुई थी.

Tere Bin Laden में खुद पाकिस्तानी एक्टर अली जफर था. फिर भी फिल्म पर पाकिस्तान ने बैन लगा दिया था.

Bhaag Milkha Bhaag में पाकिस्तान की स्पोर्ट्स अथॉरिटी को दिखाया गया. ऐसे में इसे बैन कर दिया गया था.

Ae Dil Hai Mushkil में फवाद खान नजर आए थे. हालांकि उरी हमले के चलते इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई थी.

Haider को भी पाकिस्तान ने बैन कर दिया था. मूवी में कश्मीर विद्रोह को दिखाया गया है.

Ek Tha Tiger में रॉ और आईएसआई एजेंट की लव स्टोरी दिखाई गई. इसलिए इसे बैन कर दिया.

Dangal में भारत का झंडा लहराता हुआ दिखाई दिया और राष्ट्रगान भी सुनाई दिया इसलिए फिल्म को पाकिस्ताने बैन कर दिया.

Baby को पाकिस्तान में बैन किया गया था. सरकार ने आरोप लगाया था कि इसमें उनके देश की छवि बिगाड़ी गई है.