May 3, 2024, 04:04 PM IST

बॉलीवुड की इन फिल्मों से पाकिस्तान को लगी थी खूब मिर्ची, हुईं बैन

Saubhagya Gupta

Padman को पाकिस्तान में बैन का सामना करना पड़ा था. वहां के सेंसर बोर्ड का कहना है कि ये फिल्म उनके मुल्क की सभ्यता के खिलाफ है.

Raanjhanaa एक हिंदू लड़के के बारे में थी जो एक मुस्लिम लड़की के प्यार में पड़ जाता है. इसी कारण फिल्म को पाकिस्तान ने बैन कर दिया.

Agent Vinod को लेकर पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड का कहना था कि ये देश की छवि खराब कर रही है इसलिए ये रिलीज नहीं हुई.

Raazi को  पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. पाकिस्तान सेंसर बोर्ड का मानना है कि इसमें विवादित कॉन्टेंट हैं और देश की नेगेटिव छवि दिखाई गई है.

Haider को भी पाकिस्तान ने बैन कर दिया था. मूवी में कश्मीर विद्रोह को दिखाया गया है.

Baby को पाकिस्तान में बैन किया गया था. सरकार ने आरोप लगाया था कि इसमें उनके देश की छवि बिगाड़ी गई है.

Bhaag Milkha Bhaag में पाकिस्तान की स्पोर्ट्स अथॉरिटी को जिस तरह से दिखाया गया उसपर पड़ोसी मुल्क को आपत्ति थी. इसे वहां बैन कर दिया गया.

Ek Tha Tiger में रॉ और आईएसआई एजेंट की लव स्टोरी पाकिस्तान में दिखाई जाए ये उस मुल्क को गंवारा नहीं था. इसलिए इसे बैन कर दिया.

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म Gadar 2 को पाकिस्तान ने बैन कर दिया था. वहीं इस मूवी ने भारत में खूब कमाई की थी.

Dangal में भारत का झंडा लहराता हुआ दिखाई दिया और राष्ट्रगान भी सुनाई दिया. इसे पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने हटाने को कहा था.